SSC Multi Tasking staff & Havaldar 2022 पुराना सिलेक्शन प्रोसेस बदल गया जाने क्या है

दोस्तों 2023 में सरकारी नौकरी लेने का मौका है क्योंकि एक के बाद एक गवर्मेंट जॉब आ रही है SSC GD, CHSL , KVS , और 18 जनवरी को एसएससी एमटीएस 2022 की नोटिफिकेशन जारी की जिसमे 10080 मल्टी टास्क स्टॉप और 529 पोस्ट हवलदार की है इस फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी तो पूरा जरूर पढ़े। SSC MTS Recruitment 2022 Apply Online



एसएससी एमटीएस 2022 ऑफिशियल नोटिफिकेशन आउट फुल डिटेल्स




SSC MTS 2022-23 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन आउट हो गया है जैसा कि एसएससी ने आपने कैलेंडर में कहा है की जनवरी में नोटिफिकेशन आउट होगी वो दिन आ ही गया जिसका लोगो को इंतजार था लेकिन जिस तरह SSC GD में पूरा पैटर्न चेंज किया गया था उसी तरह एसएससी एमटीएस 2022 का पूरा पैटर्न बदल गया है फॉर्म भरने से पहले आप SSC MTS New pattern 2022 को समझे, हम आपको यह पूरी जानकारी देंगे।


Ssc Mts & Havaldar Notification details 



SSC Multi Tasking staff & Havaldar 2022 पुराना सिलेक्शन प्रोसेस बदल गया जाने क्या है  Ssc-multi-tasking-staff-&-havaldar-2022-purana-selection-prosess-badal-gaya-kya-hai-jane



SSC का फुल फॉर्म staff selection commission है जो सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन आता है जिससे सरकार के रिक्त पदों के लिए वेकेंसी निकली जाती है, और एमटीसी मल्टी टास्क स्टॉप होता है इसी पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। और इसमें पूरा एग्जाम तक डेट कन्फर्म किया है।


एप्लीकेशन स्टार्ट - 18/01/2023 

Last date -      17/02/2023  

Application fees  Gen/OBC/EWS 100/ और Sc/St  0/-

Last date fees pay 17/02/2023

Form correction date 23-24 Feb 2023

Exam date April 2023


SSC Multi Tasking staff & Havaldar  post education qualification



मल्टी टास्क स्टॉप के लिए आपको बहुत ज्यादा हाई education qualification की आवश्यकता नहीं जो 10th pass है वो इस फॉर्म को भर सकता है और यही क्वालिफिकेशन हवलदार की भी है और इसमें किसी अन्य प्रकार की क्वालिफिकेशन नही मागता है।


 Ssc MTS Age limit 


Candidates  01/01/2023 को मिनिमम 18 साल होना चाहिए और अधिकतम 27 साल तक और एसएससी एमटीएस & हवलदार रिक्योरमेंट रूल age relaxation extra भी सामिल है।


 एसएससी एमटीएस 2022 में कितने पद हैं?


इस बार एसएससी ने ( non technical) एमटीएस के लिए 10880 पद और हवलदार के लिए 527 पद को भरने के लिए वेकेंसी निकली है।



Ssc Mts Havaldar PST (only for havaldar)


Physical Efficiency Test (PET) 



Walking 


Male 1600 मीटर in 15 मिनट  और हाइट 157cm


फीमेल 1 km  20 मिनट  और हाइट 152cm




SSC Multi Tasking staff & Havaldar New Exam Patterns 


Exam patterns पहले के मुकाबले सब कुछ बदल दिया है अब पेपर 2 सेक्शन में होंगे। एमटीएस का परीक्षा पैटर्न क्या है?


 सेक्शन 1 में Numerical and Mathematical Ability और Reasoning Ability and Problem Solving

 20-20 question होंगे जिसमे per question पर 3 अंक मिलेगा और 45 मिनट का सेक्शन होगा, और सेक्शन 1 में कोई भी negative marking नही होगी। 



सेक्शन 2 में General Awareness और English Language 

and Comprehension के 25-25 questions रहेगा जिसमे अधिकतम अंक 75-75 होगें, जिसमे per question 3 अंक और negative marking ⅓ है।



 Note: सेक्शन 1 में negative marking नहीं है और सेक्शन 2 में ⅓ की negative marking है। Ssc mts exam pattern 



फाइनल मेरिट सेक्शन 2 के मार्क्स के बेस पर लगेगी, और सेक्शन 1 क्वालीफाई करना होगा, UR 30% marks OBC /EWS 25% and other categories 20% marks लाना होगा , बिना सेक्शन 1 qualify करना जरूरी है अगर आप सेक्शन 1 क्वालीफाई नही करते तो आप सेक्शन 2 पेपर चेक नही होगा आप पूरी एग्जाम में डिक्वालिफाई कर दिए जायेंगे।





Final Words: SSC Multi Tasking staff &  Havaldar form details 


दोस्तों यह मैने आपको पूरा एग्जाम पैटर्न बताया , Ssc Mts & havaldar form 2022, SSC Multi Tasking staff & Havaldar New Exam Patterns फुल डिटेल्स और इससे education qualification,age limit की पूरी जानकारी दी ये जानकारी आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें  




FAQ 


एमटीएस का परीक्षा पैटर्न क्या है?


Exam patterns पहले के मुकाबले सब कुछ बदल दिया है अब पेपर 2 सेक्शन में होंगे। 


 सेक्शन 1 में Numerical and Mathematical Ability और Reasoning Ability and Problem Solving

 20-20 question होंगे।

सेक्शन 2 में General Awareness और English Language 

and Comprehension के 25-25 questions रहेगा ।



एसएससी एमटीएस में कितने पेपर होते हैं


अब पेपर 2 सेक्शन में होंगे।



एमटीएस के पेपर में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?


एसएससी एमटीएस में 4 सब्जेक्ट आते है  math, reasoning,gs, English ये चार है।


एमटीएस में नेगेटिव मार्किंग कितना होता है?


सेक्शन 1 में negative marking नहीं है और सेक्शन 2 में ⅓ की negative marking है।


एसएससी एमटीएस में इंटरव्यू होता है क्या?


एसएससी एमटीएस चयन प्रक्रिया में interview नही होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ