टॉप 3 टिप्स किसी भी टॉपिक को याद कैसे याद करे

हेलो दोस्तो आज हम इस  लेख में आज हम बात करने वाले हैं  जो कुछ भी पढ़ते है उसको जल्द ही भूल जाते तो आप ये पोस्ट पूरा पढ़े इसमें हम बताएंगे की किसी भी टॉपिक को याद करने का सही तरीका, याद कैसे करे, yaad kaise kare in hindi टॉप 3 टिप्स किसी भी टॉपिक को याद कैसे याद करे जल्दी याद कैसेे करे, या

Post updated  on 08-02-2023


याद कैसे करे
Yaad kaise kare

 पढ़ा हुआ याद कैसे करे टिप्स इन हिंदी 



आपको बता दे की अगर आप खुद को change चाहते हैं तो आपको पहले अपनी आदत को बदलना होगा सामान्यतः लोग क्या करते हैं अगर उनको कोई टॉपिक ही याद करना है तो उसे बार-बार पढ़ते रहते हैं उसे समझते नहीं बल्कि रतने लगते हैं जो कि उसे कुछ वक्त के बाद भूल जाते हैं 

तो फिर पढ़ने का सही तरीका क्या है आप हमेशा यह ध्यान में रख कर पढ़ें कि आप आपको रखना नहीं है आपको समझना है 

  • हमेशा लिखकर याद करें
  • इमैजिनेशन करके पढ़ें
  • रिवीजन


आपको जो अध्याय अगले दिन पढ़ाया जाए उसको आप 1 दिन पहले खुद से ही एक दो बार पढ़कर जाए इससे आपको यह फायदा मिलेगा कि उस अध्याय में कौन कौन से टॉपिक है

 और उन टॉपिक की भाषा की सरल भाषा में है या कठिन अगर आपको  खुद से ही पढ़ कर समझ पा रहे हैं तब तो ठीक है अगर नहीं समझ पा रहे हैं।

 तो जब वह अध्याय आपकी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाया जाएगा तो आपकी अध्यापक उसको सरल भाषा में समझाते हैं इससे जो जो आपके अध्यापक उसको पढ़ाते  हैं तो आपको कुछ ज्यादा समझ में आएगा क्योंकि आपने उसको तो पहले ही पढ़ लिया  है


हमेशा लिखकर याद करें




 आपको यह फायदा मिलेगा कि आपकी हैंडराइटिंग सुधर जाएगी और दूसरा आपको जल्दी याद हो जाएगा करना क्या होगा आपको पहले तो एक दो बार उसको सही से पढ़ें ध्यान लगाकर फिर उसको लिखने का प्रयास करें ऐसा करते रहे जब तक आप पूरा सही सही नहीं लिख पाते तब तक ऐसा करें आप दो या तीन बाढ़ ऐसा करेंगे तो आप तीसरी बार उसको सही सही लिख लेंगे जो आपको लंबे समय तक याद रहेगा yaad kaise kare in hindi 


इमैजिनेशन करके पढ़ें 

जो आप पढ़े हैं उस टॉपिक से संबंधित आपके दिमाग में एक चित्र बनाएं उदाहरण की बात करें तो आप गाय को मान लीजिए जै


ही मैंने गाय शब्द का प्रयोग किया वैसे ही आपके दिमाग में गाय की इमेज बनी होगी हंड्रेड परसेंट बनी होगी ऐसा क्यों हुआ क्योंकि आपने उस इमेज को अपने दिमाग में बनाई है

 या फिर कहीं पर देखा हुआ अगर आपको पालतू जानवर के ऊपर निबंध लिखने को बोला जाए तो आप लिख लेंगे

आपने कहीं ना कहीं तो पढ़ा होगा का क्लास सेकंड में गाय के ऊपर निबंध लिखा जाता है  टाइम तो हम उसको याद करते हैं लेकिन जैसे बड़े होते हैं तब हम गाय का निबंध नहीं याद करते बल्कि उसे इमेज के सहारे लिख लेते हैं

Qus-

आपने कभी सोचा है कि जो बात जरूरी होती है वह बात हम भूल जाते हैं और जो बात जरूरी नहीं होती है उसे हम याद रखते हैं क्यों


इसका कारण यह है कि जो बात आप ध्यान से सुनते हैं वह बात आपको याद रहती है और जो बात आप ध्यान से नहीं करते वह बात आप भूल जाते हैं.


 जैसे कि आपकी कोई आपके सामने बुराई कर रहा है तो वह आपको उसकी हर एक बात याद रहते हैं या फिर कोई आपकी तारीफ ही करना है तो भी आप को उसकी बात याद रहती है.


 जब जब वह बात आपको याद आती है तब तब एक मूवी याद आता है जैसे मूवी में होता है पिक्चर प्लस आवाज दोनों एक साथ चलते हैं उसी तरह से हम वह बात याद रखते हैं आपने तो कभी यह सोचा होगा कि कि हम कोई भी मूवी देख लेते हैं.

 तो उसको हम हमेशा याद रख पाते हैं क्योंकि उस मूवी में जो आवाज होती आवाज प्लस चित्र होता है दोनों एक साथ देख देख पाते हैं और पूरे ध्यान से भी देखते हैं


 मूवीस को एक बारी देखने तो याद रहता है उसको रिवीजन भी नहीं करना पड़ता एक सीन  याद आता है तो पूरी कहानी हम बता सकते हैं

रिवीजन

करना बहुत जरूरी होता है तो काफी लंबे समय तक याद रहता है वरना भूल जाएंगे अगर आपने जो याद किया है उसको हफ्ते में एक या दो बार रिवीजन कर लेते हैं, तो आपको याद रहेगा  हफ्ते रिवीजन अपने अगर किया है तो दूसरे हफ्ते मत कीजिए तीसरे हफ्ते से जरूर कीजिए नहीं तो आप भूल जाएंगे।


अंतिम शब्द


अगर आप को इस में बताई गई बातें याद कैसे करे,  yaad kaise kare in hindi किसी भी टॉपिक को याद कैसे करे, जल्दी याद कैसे करे ,लंबे समय तक टॉपिक याद कैसे करे   टॉप 3 टिप्स किसी भी टॉपिक को याद कैसे याद करे इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त किया, ये लिख कैसा लगा हमे जरूर बताएं कॉमेंट में धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Tinkujia ने कहा…
Thank you anokha tarika bata ne ke liye.

tinkujia WWE